लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में शनिवार को किरीट भाई जी महाराज ने साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन श्रीमद्भागवत की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला।
भागवताचार्य किरीट भाई महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सभी वेदों का सार है। इसे सुनने से मनुष्य तृप्त होता है और जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है। साथ ही कथा सुनने या किसी भी शुभ काम को करवाने या करने के पीछे का उद्देश्य परम लक्ष्य की प्राप्ति ही होता है।
उन्होंने कहा कि कथा आयोजन स्थल में प्रवेश करने से पहले सांसारिक जीवन के दुख तकलीफों को भूलकर उस परम परमेश्वर ईश्वर का चिंतन मनन करना जरूरी है और घर से जिस उद्देश्य को लेकर कथा सुनने आते हैं, उसे पूरा जरूर करना चाहिए।

उन्होंने कहाकि श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को धर्म, कर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला दिव्य ग्रंथ है। जब मनुष्य अपने भीतर ईश्वर का वास समझने लगता है, तभी जीवन का सच्चा आनंद प्राप्त करता है।
इस मौके पर मुख्य यजमान अतुल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, महामंत्री रूपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, अनुराग साहू, पंकज, करिश्मा, विकास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal