Saturday , November 22 2025

AKTU : शतरंज खेल में खूब चला शह और मात

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहे इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में शुक्रवार को चेस के मुकाबले खेले गये। जिसमें एफओ 11 के धीरज भारद्वाज ने वीसी 11 को हरा दिया। जबकि कैश 11 ने फॉर्मेसी 11 के डॉ0 आकाश वेद को मात दी।

इसी तरह रजिस्ट्रार 11 के शिवम गुप्ता ने डीन 11 के कमल पाण्डेय को मात दी। वहीं एफओएपी 11 को बाई मिला। मैचों का संयोजन डॉ0 मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, डॉ0 ताबिश अहमद अब्दुल्लाह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।