लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आर.आर. इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉडर्न टेक्नोलॉजी, में Chetu India, एक US-based leading software development company द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस ड्राइव में बी.टेक अंतिम वर्ष (बैच 2026) के CSE, IT, CSD और AIML शाखाओं के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 48 विद्यार्थियों का चयन हुआ और उन्हें ₹5.35 लाख वार्षिक पैकेज (LPA) प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अंजलि पुंडीर (एचआर प्रतिनिधि, Chetu India) ने संस्थान में उपस्थित होकर संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया का संचालन किया तथा विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें उद्योग उन्मुख मार्गदर्शन एवं मूल्यवान करियर सलाह प्रदान की।
संस्थान के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान में प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अवसर उपलब्ध कराने की संस्थान की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कॉलेज के सेक्रेटरी चित्रांशु अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा सिद्ध कर रहे हैं। यह चयन उनके उज्ज्वल करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। संस्थान सदैव विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण और उत्कृष्ट करियर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”
आर.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स लगातार अपने छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करता है। संस्थान का उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता के साथ करियर की ऊँचाइयों तक पहुँचे और सफलता की नई मिसाल कायम करे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal