लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फिक्की फ्लो की 42वीं नेशनल प्रेसिडेंट पूनम शर्मा की लीडरशिप में सालाना इंटरस्टेट मीट 2025 के दूसरे दिन गर्वनिंग बॉडी की बैठक हुई। इस साल की थीम- “सेलिब्रेटिंग हेरिटेज, एम्पावरिंग वीमेन”, आइडिया, कल्चर और लीडरशिप के शानदार एक्सचेंज के लिए माहौल बनाती है। तीन दिन की इंटरस्टेट मीट में पूरे भारत से लगभग 500 डेलीगेट्स शामिल हुए। जिनमें फ्लो प्रेसीडियम, पूर्व के नेशनल प्रेसिडेंट, चैप्टर चेयर, गवर्निंग बॉडी मेंबर और 21 चैप्टर के रिप्रेजेंटेटिव शामिल हैं।
यह सालाना मीटिंग फ्लो के लिए स्ट्रेटेजिक फैसले लेने, प्रोफेशनल नेटवर्किंग और महिलाओं के एम्पावरमेंट के लिए मिलकर काम करने के नज़रिए को मज़बूत करने का एक खास प्लेटफॉर्म है।
लखनऊ इस साल के इंटरस्टेट मीट के लिए एकदम सही बैकग्राउंड है। चिकनकारी की बारीक कारीगरी से लेकर अवधी खाने के शानदार स्वाद तक, यह शहर विरासत और मॉडर्निटी का एक बेजोड़ मेल देता है। जब डेलीगेट्स सालाना फ्लो इंटरस्टेट मीट और तीसरी गवर्निंग बॉडी मीटिंग 2025-26 के लिए इकट्ठा होते हैं, तो वे एक ऐसे कल्चरल माहौल में खो जाते हैं जहाँ कहानियाँ, आर्किटेक्चर और मेहमाननवाज़ी आसानी से एक साथ आते हैं।
फ्लो लखनऊ चैप्टर चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल के नेतृत्व में, पिछले चेयर्स के सपोर्ट से, कल्चरल इमर्शन, लीडरशिप डायलॉग और क्रिएटिव शोकेस का एक सिग्नेचर मेल तैयार किया है।
इंटरस्टेट मीट के साथ हुई तीसरी गवर्निंग बॉडी मीटिंग में दूसरी गवर्निंग बॉडी मीटिंग के बाद हुई प्रोग्रेस पर चर्चा हुई। नेशनल प्रेसिडेंट पूनम शर्मा, चैप्टर चेयर्स और इनिशिएटिव लीड्स ने पिछली तिमाही में पूरे भारत में किए गए कामों पर डिटेल्ड रिपोर्ट पेश की। जिसमें स्किलिंग, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट, पॉलिसी एडवोकेसी, फाइनेंशियल लिटरेसी, जमीनी स्तर पर आउटरीच और चैप्टर-लेड इनोवेशन में अहम पड़ावों पर रोशनी डाली गई। रिव्यू में फ्लो के बढ़ते फुटप्रिंट और ज़मीनी असर को दिखाया गया। जिससे लगातार, मिलकर काम करने वाले और मकसद से किए गए कामों के ज़रिए महिलाओं की ज़िंदगी बदलने के लिए ऑर्गनाइज़ेशन के कमिटमेंट की पुष्टि हुई।
मीना बाज़ार में मुक़ैश, चिकनकारी, इत्र, हाथ से बनी जूतियाँ और शानदार कपड़े मिलते हैं। यह सिर्फ़ एक चुनी हुई प्रदर्शनी से कहीं ज़्यादा एक सांस्कृतिक अनुभव है, जो आने वालों को लखनऊ की आत्मा को बताने वाले रंगों, खुशबू और कारीगरी में खो जाने का न्योता देता है।
क्लासिकल डांस और संगीत की एक ज़बरदस्त शाम, राग • रंग • रूह, दिल को छू लेने वाली कहानी और लय के ज़रिए कथक की हमेशा रहने वाली खूबसूरती को ज़िंदा करती है। रोशनी, परछाई और हरकत के अपने तालमेल के साथ, यह शाम भारत की कलात्मक भावना और सांस्कृतिक गहराई का जश्न मनाती है। एक शानदार फ़्लैमेंको शोकेस सहित और भी इस कार्यक्रम में एक ग्लोबल लय जोड़ते हैं।
फ्लो की नेशनल प्रेसिडेंट पूनम शर्मा ने कहा, “यह इंटरस्टेट मीट न सिर्फ़ फ्लो की स्पिरिट का जश्न मनाता है, बल्कि उत्तर प्रदेश की बेमिसाल रिचनेस, इसकी आर्टिस्ट्री, हेरिटेज और रेजिलिएंस का भी जश्न मनाता है। कल्चर और क्राफ्ट के इस गढ़ में पूरे भारत से महिला लीडर्स को एक साथ लाना एक गर्व की बात है। जब हम यहां इकट्ठा होते हैं, तो हम देश भर में फ्लो की कलेक्टिव स्ट्रेंथ पर सोचते हैं। हमारे चैप्टर्स स्किलिंग, एंटरप्रेन्योरशिप, पॉलिसी एडवोकेसी और कम्युनिटी डेवलपमेंट के ज़रिए महिलाओं की ज़िंदगी बदलने के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। जैसे-जैसे फ्लो अलग-अलग सेक्टर और कम्युनिटी में महिलाओं को एम्पावर करने वाली ट्रांसफॉर्मेटिव पहल को आगे बढ़ाता रहेगा, हम लगातार प्रोग्रेस के ऐसे रास्ते बनाते रहेंगे जो इनक्लूसिव और सस्टेनेबल दोनों हों।”
फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने कहा, “इस मीट के ज़रिए हमारा मकसद अवध और उत्तर प्रदेश की असाधारण लिगेसी को सबसे आगे लाना है, साथ ही देश भर में मेंबर्स के लिए मीनिंगफुल कनेक्शन और कोलेबोरेटिव मौके बनाना है।”
इस मौके पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा गर्ग, विभा अग्रवाल, आरुषि टंडन, स्वाति वर्मा, शमा गुप्ता, सिमरन साहनी, देवांशी सेठ और वनिता यादव मौजूद थीं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal