Thursday , November 20 2025

ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव : चहकती बगिया, महकते फूल पहल शुरू

बच्चों ने किया पूजन, पौधरोपण और गुड़ाई—विद्यालय परिसर बना हरियाली का केंद्र

उन्नाव (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव” अभियान के तहत जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु ‘चहकती बगिया–महकते फूल’ पहल की शुरुआत की गई। दो वर्ष पूर्व शुरू की गई यह मुहिम सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र ‘अपूर्व’ और शिक्षक एवं समाजसेवी प्रदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनभागीदारी के साथ लगातार आगे बढ़ रही है।

नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सुल्तानखेड़ा में ग्रीन एंड क्लीन संयोजक अनूप मिश्र ‘अपूर्व’ एवं मुख्य सह संयोजक प्रदीप वर्मा के मार्गदर्शन तथा प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिंह के संयोजन में विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित हुआ। बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पौधों की पूजा-अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय में बरगद, नीम, बेल, अमरूद आदि के 21 पौधे जमीन में रोपे गए और 30 पौधे गमलों में लगाकर बगिया को आकर्षक रूप दिया गया। 

अनूप मिश्र ने स्वयं पौधों को जल दिया, जबकि प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिंह ने बच्चों के साथ मिलकर पौधों की गुड़ाई, थाला बनाना और मिट्टी चढ़ाने का कार्य किया। बच्चों ने पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प लिया। ग्रीन क्लास के दौरान अनूप मिश्र ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सरल और व्यवहारिक ज्ञान दिए तथा ग्रीन ब्रिगेड का गठन कर पौधों को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई।

प्रधानाध्यापिका श्रद्धा सिंह ने संकल्प लिया कि विद्यालय को “ग्रीन मॉडल स्कूल” के रूप में विकसित किया जाएगा और मासिक हरियाली गतिविधियाँ नियमित रूप से कराई जाएँगी। कार्यक्रम में कृति विश्वकर्मा (शिक्षामित्र), गीता देवी एवं सूर्यकांति (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भी उपस्थित रहीं।

अनूप और प्रदीप ने बताया कि आगामी वर्ष में 50,000 पौधे लगाने, स्वच्छता–जागरूकता अभियान बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो-लेवल कचरा प्रबंधन मॉडल लागू करने का लक्ष्य रखा गया है।