Thursday , November 20 2025

खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज : अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं विज्ञान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “उड़ान यूथ फेस्ट” के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. दिलीप अग्निहोत्री (राज्य सूचना आयुक्त), राजेन्द्र सिंह (राज्य सूचना आयुक्त), अशोक बाजपेई (पूर्व राज्यसभा सांसद), प्रो.मनोज पांडेय (लुआक्टा अध्यक्ष) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। 

कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग, सोलो सॉन्ग, कविता पाठ आदि का आयोजन किया गया। पूर्व राज्य सभा सदस्य अशोक बाजपेई ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बालिकाओं को आगे आने के अवसर मिलते है। इसीलिए प्रतियोगिताओं में जीतने वाली बालिकाओं की अच्छी भागीदारी रहती है। 

राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह ने किशोरियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आज की किशोरी ही कल का सशक्त भारत निर्माण करेंगी। वर्तमान समय में बालिकाएं शिक्षा, खेल, तकनीकी, उद्यमिता सहित सभी क्षेत्र में उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन कर रही है। राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री ने कहाकि आज के समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और उनको समान अवसर भी मिल रहे है।

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कालेज की प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया ने कहाकि समाज का दायित्व है की बालिकाओं को सुरक्षित आत्मनिर्भर और सशक्त वातावरण प्रदान करें, ताकि वे अपने सपनो को पूरा करें। 

प्रतियोगिता में बतौर जज मौजूद वरिष्ठ कलाकार ऋषि ने सभी प्रकार के चित्रण से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आंकलन किया। रेडियो से जुड़ी सबाहत आफरीन व कवियत्री शालिनी सिंह ने भाषण, वाद विवाद व कविता पाठ का आंकलन किया। गायन में गायक महेंद्र सिंह जज बने। वही नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में वरिष्ठ कलाकार मृदुला भरद्वाज ने नाटकों का आंकलन किया। विज्ञान फाउंडेशन से अनन्या बनर्जी ने किशोरियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

रंगारंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके किशोरियों ने अत्यंत आनंद लिया व आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने का निश्चय किया। कार्यक्रम मे नवयुग महाविद्यालय, गुरु नानक डिग्री कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज, अटल बिहारी बाजपेयी डिग्री कॉलेज, जय नारायण पीजी कॉलेज, आईटी कॉलेज, करामत डिग्री कॉलेज आदि महाविद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कॉलेज से डॉ. स्नेह लता शिवहरे ने संयोजन किया, डॉ. शगुन रोहतगी, डॉ. प्रीति सिंधी के साथ समस्त टीचर्स आदि ने सहयोग किया।