लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी अलीगंज की अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 के प्लेग्रुप से कक्षा -12 तक के टाप-5 मेधावियों का सम्मान समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज की प्राचार्या डॉ. रश्मि बिश्नोई ने मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

उन्होंने सभी 120 मेधावियों को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मेधावियों में नर्सरी की अनुपमा श्रीवास्तव ने 99.16% अंक प्राप्त कर टॉप किया। जबकि केजी-1 की जायरा अली 99.12% के साथ द्वितीय तथा प्ले ग्रुप की आद्या यादव 98.42% के साथ तृतीय स्थान पर रही। वहीं केजी-2 से दर्शित मिश्रा 97.55%, कक्षा-1 से आर्या गुप्ता 96.31%, कक्षा-2 से नैमिष कुमार 92.58 %, कक्षा-3 से अंश सिंह 96.71%, कक्षा 4 से प्रमोद प्रकाश 91.32%, कक्षा-5 से वर्षा 91.93%, कक्षा-6 से रोशनी मौर्या 88.69%, कक्षा-7 से आराध्या वर्मा 96.80%, कक्षा-8 से शिवांश मिश्रा 94.4%, कक्षा-9 से अपर्णा अवस्थी 94.28%, कक्षा-10 से जानवी वर्मा 94.28%, कक्षा-11 से शांभवी शुक्ला 88.32%, कक्षा-12 से नंदिनी श्रीवास्तव ने 91.39% अंकों के साथ अपने-अपने कक्षा में टॉप किया।

प्रबंध निर्देशक एचएन जायसवाल ने कहाकि यह उत्सव मेधावियों के सम्मान का उत्सव है। जो ईश्वर की कृपा से होती है। सभी को अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्वक निभाना होगा। अपने आप को संकल्प बद्ध होकर समर्पित करना होगा। अभिभावको को भी समय पाबंद होकर इन मेधावियों पर विशेष ध्यान देना होगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, इंचार्जेस, सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal