6 दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर शौर्य दिवस मनाएगा अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त त्रिदंडी महासभा ने आगामी छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में शौर्य दिवस मनाने की घोषणा की है। कुर्सी रोड स्थित संगठन के मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने शौर्य दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि छह दिसम्बर को संगठन के कार्यकर्ता श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर देहरी पूजन के साथ जलाभिषेक कर शौर्य दिवस मनायेगें।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि शौर्य दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिये तैयारियां शुरू करने के साथ ही संगठन के सभी इकाइयों के अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है कि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ मथुरा पहुंचे। इसके अलावा हिन्दू जनमानस से भी आग्रह किया गया है कि शांतिपूर्ण ढंग से होने जा रहे इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो।
श्री त्रिवेदी ने बताया कि अखण्ड आर्यावर्त त्रिदंडी महासभा सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का पांच दिसंबर से मथुरा पहुंचना शुरू हो जाएगा और अगले प्रातः नौ बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सभी कार्यकर्ता पहुंचकर देहरी पूजन के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जलाभिषेक कर शौर्य दिवस मनायेगें। वहीं दूसरी ओर शौर्य दिवस की घोषणा होने के साथ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमौलि शुक्ला ने संगठन के विभिन्न इकाइयों के अध्यक्षों और महामंत्री की बैठक बुलायी है, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने के लिये रणनीति तैयार की जा सके।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal