Thursday , November 20 2025

गली मोहल्ला क्रिकेट लीग ने लांच किया उत्तर प्रदेश चैप्टर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गली मोहल्ला क्रिकेट लीग (जीएमसीएल) युवाओं को घरेलू और इंटरनेशनल, दोनों तरह के क्रिकेट में प्रोफेशनल करियर बनाने के लिए अच्छे मौके दे रहा है। गुरुवार को जीएमसीएल ने उत्तर प्रदेश चैप्टर लॉन्च किया। इस मौके पर सरदार इंद्रप्रीत सिंह (फाउंडर, जीएमसीएल), राकेश रस्तोगी (उत्तर प्रदेश, कॉरिडोरेटर), सत्य प्रकाश गुलेरिया, डा. एसके गोपाल, अमन सूर्यवंशी, धीरज शर्मा, शुभम कश्यप और नीरज शर्मा मौजूद रहे।

जीएमसीएल के फाउंडर बाबा इंदर प्रीत सिंह ने कहा, “जीएमसीएल एक अनोखा प्लेटफॉर्म है जहाँ दूर-दराज के गांवों के भी युवा लड़के और लड़कियां ग्लोबल स्टेज पर अपना क्रिकेट टैलेंट दिखा सकते हैं। हमारा विज़न है कि उभरते हुए खिलाड़ी फाइनेंशियल या ज्योग्राफिकल रुकावटों के बावजूद प्रोफेशनली क्रिकेट खेल सकें।”

उन्होंने कहा कि जीएमसीएल उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में फेज़ 1 मैच शुरू करेगा। हर जिले से 16 टीमें लीग मैचों में मुकाबला करेंगी। जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट-लेवल के विजेता सुपर 8 स्टेट टीमें बनाएंगे, जो यूपी स्टेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगी। 

लीग के कामकाज की देखरेख के लिए एक डेडिकेटेड स्टेट कोर कमेटी बनाई जा रही है। राज्य के ऑफिशियल लॉन्च के मौके पर जल्द ही मुजफ्फरनगर में एक एग्जीबिशन मैच होगा। यह लीग युवाओं के लिए एक बड़ा मौका साबित होगी। फेज़ 1 में, लीग इंटरनेशनल लेवल पर भी बढ़ेगी और पाँच देशों में मैच कराएगी।