Wednesday , November 19 2025

AKTU : रजिस्ट्रार 11 को पराजित कर फाइनल में पहुंची आईईटी 11

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहे इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में मंगलवार को आईईटी 11 ने रजिस्ट्रार 11 को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर आईईटी 11 के कप्तान डॉक्टर पवन कुमार तिवारी ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी रजिस्ट्रार 11 की टीम ने कुंवर सिंह की शानदार 46 रनों और रंजीत सिंह के 21 रनों की बदौलत 121 रनों का अच्छा खासा लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईईटी 11 की शुरुआत धीमी रही। लेकिन कुंदन के बैटिंग पर आते ही रन गति तेज हो गई। अंत में कुंदन ने अपनी आतिशी पारी 13 गेंद 43 रनों के दम पर अपनी टीम को विजय दिला दी। 

इसके अलावा प्रतियोगिता में मंगलवार से बैडमिंटन का भी मुकाबला शुरू हुआ। जिसमें, एफओएपी 11 ने डीन 11 को, सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले में हरा दिया। इसके अलावा अन्य एकल मुकाबले में कैश 11 ने मैनेजमेंट 11 को हराया। रजिस्ट्रार 11 और वीसी 11 के बीच हुए एकल मुकाबले में एक एक मैच दोनों टीमों ने जीता। जबकि डबल्स मुकाबले वीसी 11 ने अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त एफओएपी 11 और सीओई 11 के बीच एकल मुकाबला हुआ।

इस दौरान प्रोफेसर ओपी सिंह, डॉ. ताबिश अहमद अब्दुल्ला, डॉ. मनोज कुमार, शिवम गुप्ता, शिशिर द्विवेदी डॉ. सिद्धार्थ यादव, सौरभ मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।