Sunday , November 16 2025

AKTU : क्रिकेट में आईईटी 11 की आसान जीत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहे इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में शनिवार को एफओ 11 एवं आईईटी 11 के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें आईईटी 11 की टीम ने मैच को एकतरफा करते हुए मुकाबला जीत लिया। टॉस जीतकर एफ ओ 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एफ ओ 11 की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में  57 रन बनाये। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईईटी 11 की टीम ने  5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे वित्त अधिकारी केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ओ पी, डॉ अनुज कुमार शर्मा, सिंह वित्त एवं लेखा अधिकारी यामिनी जैन, डॉ पवन कुमार तिवारी, कुल सचिव रंजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।