लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत विज्ञान फाउंडेशन द्वारा बच्चों को राजभवन का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमे कुल 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। राजभवन में शैक्षिक भ्रमण के दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान राजभवन के सहकर्मियों के द्वारा सबसे पहले बच्चों को धन्वन्तरी पार्क में ले जाया गया जहाँ उन्हें आयुर्वेद के पुरोधा धन्वन्तरी महाराज की उपलब्धियों को बताया गया। इसके बाद राजभवन में स्थापित चिड़ियाघर तथा पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित पार्क का भ्रमण कराया गया। जहाँ पर कहानियों की जीवन्तता पर बनाए गए विभिन्न गतिविधियों पर आधारित मूर्तियों को देखकर बच्चों ने अपने अन्दर सीख पाया।

बच्चों ने राजभवन में लगे 75 मीटर राष्ट्रीय ध्वज, गुलाब वाटिका, कृषि एवं फल उद्यान, बोन्साई गार्डन, नवग्रह गार्डन का भ्रमण किया। बच्चों को राजभवन की ओर से अन्नपूर्णा भवन में जलपान कराया गया। जिसके बाद उन्होंने कला कक्ष, मुद्रा संग्रहालय, गाँधी सभागार, जनकक्ष आदि का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान टीम का नेतृत्व विज्ञान फाउंडेशन के रामायण यादव एवं जीतेन्द्र मौर्य ने किया।
गाँधी सभागार के बारे में बच्चों को बताया गया कि यहाँ राज्यपाल मंत्रिमंडल के विस्तार होने पर मंत्रियों को शपथ दिलाती हैं। जन कक्ष के बारे में बताया गया कि राज्यपाल से जब कोई मिलने आता है तो इस कक्ष में उसे इंतजार करना होता है। स्वागत कक्ष में बच्चों द्वारा बनाई राज्यपाल का स्केच फोटो फ्रेम राज्यपाल के लिए भेंट की गई। उक्त शैक्षिक भ्रमण में चित्रकूट, प्रयागराज, अलीगढ़, श्रावस्ती व लखनऊ के बच्चे शामिल हुए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal