लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी के रियल एस्टेट सेक्टर में नई ऊर्जा का संचार करते हुए अर्बन एक्सिस इंफ्राटेक लिमिटेड और विंग कंस्ट्रक्शन्स ने अपने नए व्यावसायिक प्रोजेक्ट “जॉयस्ट्रीट” का शुभारंभ किया है। यह भव्य प्रोजेक्ट गोमती नगर के विभूति खंड में हयात रीजेंसी के सामने विकसित किया जा रहा है।
परियोजना का भूमि पूजन 14 नवम्बर को किया गया, जिसमें सर्वधर्म समभाव की सुंदर मिसाल देखने को मिली। अर्बन एक्सिस के प्रमोटर शशांक गुप्ता और पराग गर्ग ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पूजा संपन्न की, जबकि विंग कंस्ट्रक्शन्स के प्रमोटर जावेद इरशाद ने इस्लामी दुआएँ अदा कीं। यह दृश्य देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।
“जॉयस्ट्रीट” परियोजना दरअसल रोहतास प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की एनसीएलटी प्रक्रिया के अंतर्गत पुनर्जीवित की गई परियोजनाओं में से एक है। रोहतास ग्रुप के अधूरे रह गए प्रोजेक्ट्स और उनमें फँसे हजारों निवेशकों के लिए यह नई शुरुआत उम्मीद की किरण लेकर आई है। वर्षों से अधूरी पड़ी इन संपत्तियों को अब नया जीवन देने का कार्य अर्बन एक्सिस और विंग कंस्ट्रक्शन्स ने मिलकर शुरू किया है।

अर्बन एक्सिस इंफ्राटेक लिमिटेड, जो अटकी हुई परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने में अग्रणी रही है, पहले भी अर्बन वुड्स और लवनेस्ट जैसे प्रोजेक्ट्स को सफलता के साथ पूरा कर चुकी है। इन प्रोजेक्ट्स ने न केवल निर्माण कार्य को गति दी, बल्कि निवेशकों के भरोसे को भी मज़बूती प्रदान की।
कंपनी के चेयरमैन शशांक गुप्ता ने कहा, “हमारे लिए ‘जॉयस्ट्रीट’ सिर्फ एक बिल्डिंग नहीं है, बल्कि उन सपनों का पुनर्जन्म है जो अधूरे रह गए थे। यह शहर और उसके निवेशकों के लिए नयी शुरुआत का प्रतीक है।”
वहीं, प्रबंध निदेशक पराग गर्ग ने कहा, “हमारी साझेदारी विंग कंस्ट्रक्शन्स और इसके सीएमडी जावेद इरशाद के साथ, समावेशी विकास और भरोसेमंद पुनर्निर्माण की साझा सोच को मजबूत बनाती है।”

“जॉयस्ट्रीट” को एक आधुनिक हाई-राइज़ व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें विश्वस्तरीय डिज़ाइन, टिकाऊ निर्माण और अत्याधुनिक सुविधाएँ शामिल होंगी। प्रोजेक्ट के लिए देश-विदेश के अनुभवी आर्किटेक्ट्स और कंसल्टेंट्स को जोड़ा गया है, जिससे इसे लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित व्यावसायिक पते के रूप में स्थापित किया जा सके।
विंग कंस्ट्रक्शन्स के सीएमडी जावेद इरशाद ने कहा कि यह परियोजना लखनऊ के विकास और निवेशकों के विश्वास को फिर से जीवंत करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
समावेशिता, विश्वास और पुनरुत्थान की भावना को केंद्र में रखकर शुरू की गई यह परियोजना न केवल लखनऊ की आर्थिक वृद्धि में योगदान देगी, बल्कि यह सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक रियल एस्टेट विकास का एक आदर्श उदाहरण भी बनेगी।
“जॉयस्ट्रीट” से न केवल रियल एस्टेट क्षेत्र में नई जान आने की उम्मीद है, बल्कि यह उन हजारों निवेशकों के चेहरों पर मुस्कान भी लौटाएगा जिनके सपने लंबे समय से अधूरे थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal