Saturday , November 15 2025

‘मनोवैज्ञानिक परीक्षण व प्रयोग’ विषय पर हुई कार्यशाला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रो. दीप्ति सिंह व बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के निर्देशन में ‘मनोवैज्ञानिक परीक्षण व प्रयोग’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएड विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षाशास्त्र विभाग से प्रो. अमिता बाजपेई व प्रो. अर्पणा गोडबोले ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। 

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को मनोवैज्ञानिक प्रयोगों व परीक्षणों के प्रशासन, कार्यान्वयन व अंतर्निहित सिद्धांतों की गहन जानकारी प्रदान करना था। कार्यशाला में छात्राओं ने बी.एड. पाठ्यचर्या में निहित मनोवैज्ञानिक परीक्षणों व प्रयोगों के सैद्धांतिक पक्ष की जानकारी प्राप्त की तथा उनका कार्यात्मक अनुभव भी अर्जित किया। विशेषज्ञों ने उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया। 

प्राचार्या प्रो. दीप्ति सिंह ने कार्यशाला की प्रशंसा करते हुए इसे शिक्षण और प्रशिक्षण वातावरण को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक बताया। कार्यशाला में शिक्षिका वर्ग से प्रो. रोली प्रकाश, डा. विभा यादव, डा. देवयानी अवस्थी, डा. वन्दना यादव, डा. जूली सोनकर, डा. वसीम ज़हरा डा. कोमल कपूर व प्रयोगशाला सहायिका रेनू श्रीवास्तव ने अपना सहयोग दिया।