Saturday , November 15 2025

बाल निकुंज : कुछ इस अंदाज में मनाया गया स्थापना दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा स्थित शिव सहाय जी सभागार में बाल दिवस एवं विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके आयोजित पर अंतर्शाखीय किड्स डांस, फैंसी ड्रेस एवं ड्रामा प्रतियोगिता में प्लेग्रुप, नर्सरी एवं केजी-1 के 450 बच्चों ने प्रतिभाग किया। देश भक्ति एवं प्रादेशिक लोक गीतों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुति से नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी को मंत्रमुक्त कर दिया। 

प्लेग्रुप की नृत्य प्रतियोगिता में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी शाखा  को ‘राजस्थानी फोक डांस’ पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबकि बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज बिंग को “तेरी मिट्टी” गीत की प्रस्तुति पर द्वितीय पुरस्कार तथा बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।     

वहीं दूसरी तरफ नर्सरी कक्षा की नृत्य परफॉर्मेंस में पल्टन छावनी शाखा को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार तथा ब्वॉयज बिंग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबकि कक्षा केजी-1 की नृत्य प्रतियोगिता में ब्वॉयज विंग को प्रथम पुरस्कार तथा पल्टन छावनी शाखा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रेखा दिवाकर (डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक षष्ठ मण्डल लखनऊ) ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को विशिष्ट पुरस्कार एवं अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ निर्णायक जज राजीव प्रकाश, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, प्री प्राइमरी कक्षाओं के इंचार्जेस एवं शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।