Friday , November 14 2025

अमरावती स्पोर्ट्स सिटी में मनाया गया बच्चों का खेल उत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल दिवस पर अमरावती स्पोर्ट्स सिटी में बच्चों के लिए ऊर्जा और उमंग से भरा खेलों की व्यवस्था की गई। लगभग 40 से अधिक बच्चों ने फ़ुटबॉल, वॉलीबॉल शोडाउन और क्रिकेट में पूरे जोशो-ख़रोश के साथ हिस्सा लिया।

बच्चों ने मैदान में अपनी फुर्ती, टीमवर्क और स्पोर्टिंग स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन किया। खेल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, अनुशासन सिखाते हैं और उन्हें सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करते हैं। बच्चों को इस बीच पौष्टिक नाश्ते दिए गए ताकि उनका जोश और ऊर्जा बनी रहे।

अमरावती ग्रुप ने सभी को बाल दिवस की बधाई देते हुए बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल भावना मज़बूत होती है और स्वस्थ भविष्य की नींव पड़ती है। हमारा उद्देश्य खेल के माध्यम से हर बच्चे को मजबूत, स्वस्थ और खुशहाल बनाना है, आगे भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से जारी रहेंगे।