Sunday , January 11 2026

मंत्रोच्चार संग लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का भव्य आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अवध बिहार योजना बि 2, अवध शिल्प ग्राम (खुला क्षेत्र) में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव का शुभारंभ विशेष पूजा अर्चना और मंत्रो के साथ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आचार्य मोहित शुक्ला, विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर सपना शुक्ला ने विशेष पूजा अर्चना और मंत्रो के साथ महोत्सव का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर आचार्य मोहित शुक्ला के बच्चों प्रदुमन, वेदांश, और विदिता ने अपने भक्ति पूर्ण वचनों से सब का मन मोह लिया।

लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर सांस्कृतिक मंच से एक से बढ़कर प्रस्तुतियां हुई। साक्षी द्विवेदी के निर्देशन में नृत्य संगीत की अद्भुत प्रस्तुतियां, श्रेया, अद्विक, शिवांग, वेदिका, समृद्धि, गौरी, रिद्धि की प्रस्तुतियां हुई। इसके अलावा अनामिका यादव के निर्देशन में श्रीजल, अर्शिका सहित अन्य बच्चों ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सब का मन मोह लिया। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।