लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी आफ फार्मेसी के बी. फार्म चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गौरव हासिल किया है। छात्रों में आस्था पाण्डेय एवं निखिल राय ने इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन (आइपीजीए) की 37वीं वार्षिक सम्मेलन में पोस्टर प्रेजेंटेशन श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह सम्मेलन आइपीजीए उप्र राज्य शाखा द्वारा आठ नवंबर को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित किया गया था। सम्मेलन में देश भर के लगभग 1800 फार्मेसी शिक्षक, विद्यार्थी, शोधकर्ता और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हुए थे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डा. राजीव सिंह रघुवंशी (ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया) उपस्थित रहे थे।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह दर्शाती है कि हमारे छात्र अनुसंधान और नवाचार के प्रति समर्पित हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal