Wednesday , November 12 2025

हिंदी विश्‍वविद्यालय : जनजातीय नृत्‍य एवं गीतों की रंगारंग प्रस्‍तुति ने किया मंत्रमुग्ध

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्‍य में मंगलवार को सांस्‍कृतिक संध्‍या के अंतर्गत जनजातीय नृत्‍य एवं गीतों की रंगारंग प्रस्‍तुति दी गयी। ग़ालिब सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने की।

इस अवसर पर जी.बी. पंत सामाजिक विज्ञान संस्‍थान, प्रयागराज के अध्‍यक्ष एवं केंद्रीय आदिवासी विश्‍वविद्यालय, आंध्रप्रदेश तथा इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय, अमरकंटक के पूर्व कुलपति प्रो. टी.वी. कट्टीमणि की प्रमुख उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान वर्धा के बिरसा मुंडा गोंडी गायन मंडल के कलाकारों ने बिरसा मुंडा का गौरवगान करने वाले गीत प्रस्‍तुत किये। गायक सुधाकर मसराम ने गोंडी भाषा में गीत प्रस्‍तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। कलाकारों में से गायक मुकुंद मसराम, विवेक कुडमेते, हारमोनियम पर श्रीकृष्‍ण तुमराम, ढोलक पर आर्यन तोड़ासे, तबला पर परमेश्‍वर तोड़ासे और बेंजो पर धीरज मसराम ने संगत की। कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा एवं प्रो.टी.वी. कट्टीमणि ने गायकों को शॉल एवं सूतमाला से सम्‍मानित किया।

गायन प्रस्‍तुति के बाद अरुणाचल एवं नागालैड के गीतों और नृत्‍यों की प्रस्‍तुति विश्‍वविद्यालय के साहित्‍य विद्यापीठ विद्यार्थी लॉड अन्‍नू, नाबाम यातुप, आयाब्राहा, चेलो यासी, गोदक यान्‍यूम, बेग्‍या तेरी, वांग्‍युक रामचू, नमरोंग ले न्‍यूमई और केरिंग समइल्‍लै ने दी।

इस कार्यक्रम का स्‍वागत भाषण प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. ओम प्रकाश भारती ने किया तथा संचालन प्रदर्शनकारी कला विभाग के शोधार्थी उत्‍कर्ष सहस्रबुद्धे ने किया। इस अवसर पर शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।