लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने मध्य प्रदेश पर आधारित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन एवं कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरूआत मध्य प्रदेश पर आधारित एक लघु फिल्म से हुई। मध्य प्रदेश के उद्गम से लेकर अब तक की विकास यात्रा एवं सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक पक्षों को समेटे इस फिल्म की शुरूआत एक कविता से हुई। जबकि इसके समापन पर बघेली लोक गीत ने मन मोह लिया।

नाटक के मंचन में मध्य प्रदेश की शौर्य गाथा का बखान
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने गोण्डवाना की रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया। नाटक के जरिये मुगलों से रानी की लड़ाई और अपने मातृभूमि और स्वाभिमान के लिए प्राणों के बलिदान को दर्शाया गया। रानी की शौर्यगाथा पर आधारित इस मंचन से खूब वाहवाही बटोरी। इसी तरह महारानी लक्ष्मीबाई का ग्वालियर में लड़े गये अंतिम युद्ध का भी नाट्य मंचन छात्रों की टीम ने किया। इसमें अंग्रेजों के खिलाफ रानी लक्ष्मीबाई की लड़ाई को छात्रों ने बेहद संजीदगी से प्रस्तुत किया। छात्रों की एक टीम ने चित्रकूट में भगवान राम के प्रवास को केंद्रित एक भजन प्रस्तुति भी दी।

रंगोली और पेंटिंग में दिखी एमपी की संस्कृति
कार्यक्रम के दौरान छात्रों की बनाई रंगोली और पेंटिंग में मध्य प्रदेश की संस्कृति, सभ्यता, ऐतिहासिकता एवं सामाजिक तानेबाने का चित्र उभरा। विभिन्न रंगों के संयोजन से छात्रों ने एमपी के महत्वपूर्ण स्थलों, मंदिरों एवं स्थानों को अपने रंगोली और पेंटिंग का हिस्सा बनाया। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के घटक संस्थान जिसमें, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एवं फैकल्टी ऑफ फॉर्मेसी के छात्रों ने हिस्सा लिया।

इसके अलावा मध्य प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, वैज्ञानिक विशेषताओं पर छात्रों ने भाषण भी दिया। मध्य प्रदेश के सामान्य ज्ञान पर छात्रों के बीच एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। छात्रों ने कविता पाठ भी किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।

इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय, प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह, प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन शेफाली सिंह एवं आरजू गुप्ता ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने दिया। इस मौके पर उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, डॉ0 फरहीन बानो, डॉ0 आकाश वेद, डॉ0 आयुष श्रीवास्तव, डॉ0 मनोज कुमार, सुनील पाण्डेय सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।