Sunday , November 2 2025

AKTU : नवाचार और उद्यमिता के लिए चल रही योजनाओं से प्रभावित हुआ विदेशी प्रतिनिधिमंडल

अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को देख हुए आकर्षित, कार्याें की जानकारी ली 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को सुषमा स्वराज विदेश संस्थान, विदेश मंत्रालय के 22 देशों 48 विदेशी सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय में युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं, अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम ही जानकारी प्राप्त की। सबसे पहले प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब पहुंचा। यहां विदेशी मेहमानों को प्रदेश के युवाओं और छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी।

प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के विभिन्न अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और सुविधाओं का अवलोकन किया। जिनमें आइडिया लैब, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब शामिल रही। इसके अलावा कलाम इनक्यूबेशन सेंटर भी पहुंचे। इन सभी केंद्रों और लैब्स में छात्रों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स द्वारा किए जा रहे अनुसंधान और नवाचार को देखा गया।

इसके अतिरिक्त प्रश्न उत्तर सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय की नवाचार, स्टार्टअप समर्थन, प्रशिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों से जुड़े प्रश्न पूछे और अधिकारियों द्वारा उनके विस्तृत उत्तर प्रदान किए गए। इस दौरे से न केवल अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अवसर बढ़ेंगे बल्कि भारत में अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

डीन इनोवेशन एंड सोशल एंटरप्रेन्योरशिप डॉ. बी.एन. मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष विश्वविद्यालय की अनुसंधान, नवाचार और स्टार्टअप गतिविधियों एवं स्टार्टअप समर्थन पहलों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, प्रो. अनुराग त्रिपाठी, एसोसिएट डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा, हेड इनोवेशन हब महीप सिंह, मैनेजर इनोवेशन हब वंदना शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर इनक्यूबेशन अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।