लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज एलेन हाउस पब्लिक स्कूल कानपुर के छात्र-छात्राओं के एक दल ने शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने विधानसभा भवन की ऐतिहासिक विरासत, वास्तुकला और लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को नजदीक से देखा और समझा। इस अवसर पर विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति उत्सुकता और गर्व की भावना झलकी।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जब तक किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में जानकारी नहीं होती, तब तक उसके प्रति नकारात्मक धारणा बनी रहती है। यह मानव स्वभाव है कि पहले नकारात्मक विचार आते हैं, लेकिन जब हम किसी विषय को गहराई से समझते हैं, तो दृष्टिकोण सकारात्मक हो जाता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति जनता में निहित है और विधानसभा उस शक्ति का प्रतीक है जहाँ जनता की आवाज़ गूंजती है।

उन्होंने विद्यार्थियों को विधानसभा और विधानपरिषद की भूमिकाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा यह भी समझाया कि देश के केवल कुछ राज्यों में ही विधानपरिषद की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि सदन में प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, और विधेयक पारित करने जैसी प्रक्रियाओं के माध्यम से जनहित के मुद्दों पर गंभीर चर्चा होती है।

विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को सदन का भ्रमण कराते हुए बताया कि सदन में कौन कहाँ बैठता है, गैलरियों का क्या महत्व है और कार्यवाही कैसे संचालित होती है। उन्होंने कहा कि वर्ष में तीन सत्र आयोजित होते हैं, जिनमें प्रदेश के विकास, कानून व्यवस्था, और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर विधायक विचार-विमर्श करते हैं। सदन में कोई भी सदस्य तभी बोल सकता है जब स्पीकर की अनुमति मिलती है, क्योंकि अनुशासन और मर्यादा ही लोकतंत्र की पहचान है।

श्री महाना ने विद्यार्थियों से कहा कि वे इस भ्रमण से प्राप्त अनुभव को जीवन में उपयोग करें और अपने साथियों, अभिभावकों तथा समाज में लोकतंत्र की समझ को साझा करें। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि देश के भावी नागरिक के रूप में आप सभी का दायित्व है कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें और समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाएं।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधानसभा भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बताया। विद्यार्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भ्रमण उनके लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और स्मरणीय रहा।
 Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal
				 
		
		 
						
					 
						
					