Thursday , October 30 2025

बच्चों ने सुनी दादी-नानी की कहानी, मिला साहस और समझदारी का संदेश


  • स्टोरीमैन जीतेश ने सुनायी ‘भूतों का राजा’ कहानी
  • विश्वेश्वर दयाल इंटर कालेज में आयोजन, बच्चों ने दिए बोधात्मक प्रश्नों के उत्तर 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खेल-खेल में शिक्षा का संदेश देने वाली दादी-नानी की कहानी श्रृंखला में गुरुवार को बच्चों ने भूतों का राजा की कहानी सुनी। यह आयोजन अलीगंज के बेलीगारद स्थित विश्वेश्वर दयाल इंटर कॉलेज में लोक संस्कृति शोध संस्थान की मासिक श्रृंखला के 74वें कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ। कहानी का रोचक व प्रेरक प्रस्तुतीकरण प्रसिद्ध स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मनोरंजक खेल से हुई, जिसने बच्चों को उत्साह से भर दिया। इसके बाद जीतेश श्रीवास्तव ने कहानी सुनाई। कहानी का नायक है नाई बिल्लू बादशाह, जो रोज़ गाँव के लोगों की हजामत बनाकर खुश रहता था। एक दिन सरपंच मुख्तार सिंह की हजामत करते समय गलती से उसकी आधी मूंछ कट जाती है। गुस्से में सरपंच उसे मारने दौड़ता है और बिल्लू भागकर जंगल में छिप जाता है।

रात में बिल्लू जिस पेड़ पर शरण लेता है, वहीं भूतों का राजा रहता है। भूत उसे डराने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्लू अपनी सूझ-बूझ और हाजिरजवाबी से उसे मात दे देता है। अंततः भूत प्रसन्न होकर उसे सोने की अशर्फियों से भरी बोरी भेंट करता है और किसी को नुकसान न पहुँचाने का वचन देता है। अगले दिन बिल्लू सरपंच से माफी मांगता है और दोनों में मेल-मिलाप हो जाता है। कहानी का संदेश था- मुश्किल समय में घबराने की बजाय बुद्धिमानी से उपाय सोचने वाला व्यक्ति ही जीवन में आगे बढ़ता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमनलता मिश्रा ने कथा प्रस्तोता दल का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक राज वर्मा, बलराम मिश्र, डॉ. एस. के. गोपाल, राहुल वर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक मंजू श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कुमार, अर्चना राय, दिनेश कुमार, दीपशिखा, आयशा खान, विकास कुमार, अर्चना तिवारी, आजमी सिद्दीकी, सीमा गुप्ता, गरिमा श्रीवास्तव, आदित्य वर्मा, अन्य अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।