लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिल्ली पब्लिक स्कूल, शहीदपथ शाखा के प्रांगण में डाँडिया नाइट तथा दिवाली कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी स्वाति पाल, प्रधानाचार्या मंजू लखन पाल, उप प्रधानाचार्या स्वाति मेहरोत्रा तथा मुख्य प्रवेश संचालिका दिव्या सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम का आरंभ स्वागत समारोह से किया गया। मुख्य छात्रों तथा अभिभावकों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।
“वोकल फार लोकल” के उद्देश्य से लगाये गये मिट्टी के दियों के स्टाल, हस्तकला उत्पाद, सबके मनोरंजन के लिये बच्चों द्वारा लगाये गये विभिन्न खेलों के स्टॉल तथा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। सभी ने पारंपरिक संगीत की धुन पर ‘नृत्य करके खूब मस्ती की। कुम्हारों ने सबके सम्मुख अपनी “माटी -कला “का भी प्रदर्शन किया। ऐसे उत्सवों का उद्देश्य हमारी विरासत तथा संस्कृति को भावी पीढ़ी को जो छात्रों के रूप में है उसे हस्तांतरित करना है। अतः इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे छात्र अपनी संस्कृति और त्योहारों की जानकारी प्राप्त करते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal