Saturday , October 25 2025

AKTU : सीट आवंटन के पहले राउंड में ही टूटा पिछले दो सालों का रिकार्ड

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों एवं अन्य विश्वविद्यालयों में फॉर्मेसी प्रवेश के लिए पहले चरण का सीट आवंटन कर दिया गया है। पहले चरण में 4345 को सीट आवंटित किया गया है। यह आंकड़ा पिछले दो सालों की काउंसलिंग से भरी गयी कुल सीटों से करीब दोगुना है। 

वर्ष 2023 में काउंसलिंग से 2816 एवं पिछले साल 2024 में 2988 सीट भरी गयी थी। जबकि इस वर्ष पहले ही राउंड में 4345 सीटें आवंटित कर दी गयी। इसके लिए 4620 ने च्वॉइस फिलिंग भरी थी। इन अभ्यर्थियों को 25 एवं 26 अक्टूबर को सीट कंफर्मेशन फीस भरनी होगी। 

अगले चरण के लिए च्वॉइस फिलिंग 27 एवं 28 अक्टूबर को होगी। पहले चरण की आवंटित सीटों में एकेटीयू कैंपस के फॉर्मेसी संकाय में 117 सीट, लखनऊ विश्वविद्यालय में 89, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 53, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 54 और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 71 सीटें आवंटित की गयी है। समन्वयक प्रो0 ओपी सिंह के अनुसार अगले चरण की च्वॉइस फिलिंग 27 से होगी।