लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय, अधिष्ठाता इनोवैशन एवं सोशल आन्ट्रप्रनर्शिप प्रो भारतेन्दु नाथ मिश्र एवं सह अधिष्ठाता डॉ अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व में, इनोवेशन हब, एकेटीयू द्वारा “एक दिवसीय शिक्षकों हेतु Artificial Intelligence (AI) प्रशिक्षण कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में 50 स्कूल teachers ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण महीप सिंह (हेड – इनोवेशन हब, एकेटीयू) द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के शिक्षकों को Artificial Intelligence (AI) के मूल सिद्धांतों, नवीनतम उपकरणों एवं शैक्षणिक उपयोगों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में AI आधारित शिक्षण उपकरणों, चैटबॉट्स, Generative AI एवं Data-driven learning पद्धतियों पर प्रायोगिक सत्र आयोजित किए गए।
प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व विनीत सक्सेना (Startup Founder, Setukrite Technologies Private Limited) एवं रितु द्विवेदी (Seasoned Corporate Trainer) ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन वंदना शर्मा (मैनेजर, इनोवेशन हब, एकेटीयू) द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अनुराग त्रिपाठी (असिस्टन्ट इन्क्यबेशन मैनेजर) ने किया। प्रशिक्षण से शिक्षक कक्षा में AI टूल्स का प्रभावी उपयोग कर पाएंगे और अपनी शिक्षण विधियों को और अधिक रोचक एवं आधुनिक बना पाएंगे। छात्रों के सीखने के अनुभव को और बेहतर बनाने में भी यह उन्हें मदद करेगा।