Sunday , October 19 2025

AKTU : फॉर्मेसी में प्रवेश के लिए 45 सौ अभ्यर्थियों ने च्वॉइस भरी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में फॉर्मेसी प्रवेश के लिए च्वॉइस फिलिंग शुक्रवार को शुरू हो गयी। च्वॉइस फिलिंग में अब तक करीब 45 सौ अभ्यर्थियों ने च्वॉइस फिल किया। समन्वयक प्रो0 ओपी सिंह के अनुसार च्वॉइस फिलिंग सुचारू रूप से चल रही है।