लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजाजीपुरम स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय का 39वॉ वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बड़ी ही धूमधाम और उल्लासपूर्वक मनाया गया।

सेंट जोजफ विद्यालय के 39वें वार्षिक समारोह “समन्वय युगों का” में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की परम्परानुसार अतिथियों का स्वागत मोमेन्टों, प्लान्ट, अंग वस्त्र आदि प्रदान कर सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल के साथ प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं निदेशक नम्रता अग्रवाल द्वारा किया गया।

वार्षिकोत्सव में पूर्व छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर विद्यालय के उन पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जो आज समाज में न्यायधीश डाक्टर, इन्जीनियर, चार्टेड एकाउन्टेंट, प्रोफेसर, सैन्य अधिकारी, बैंकिंग सेक्टर एवं मल्टीनैशनल कंपनीज में महत्वपूर्ण पदों कार्यरत् होकर देश व समाज की सेवा कर रहे हैं। साथ ही अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के नाम का परचम लहरा रहे हैं।

उन्होने कहा कि किसी भी विद्यालय की पहचान उसके पूर्व छात्रों के द्वारा होती है। क्योंकि वह जिस मुकाम पर भी पहुंचते हैं वह निसंदेह विद्यालय के शैक्षिक वातावरण व अनुशासित शिक्षा का ही परिणाम होता है। आज के बदलते परिवेश में नैतिक तथा संस्कार मूल्यों पर आधारित शिक्षा की आवश्यकता है, जिससे देश व समाज को सुयोग्य नागरिक प्राप्त होते है।

संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने कहा कि सम्मानित होने वाले होनहार यह सिद्ध करते है कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना बेहद आसान हो जाता है। उन्होने इस सफलता के लिये सभी होनहारों के साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाये प्रदान की।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मुख्य रूप से आदर्श सिंह, शिवांगी मिश्रा तथा स्पर्श अग्रवाल (चार्टेड एकान्टेंट), शिवम श्रीवास्तव (एमबीए- आई.टी.), रेहान अली खान, दीपक सिंह तथा रजत पाण्डेय- बी. टेक. शुभम श्रीवास्तव-पीआरबी एनअीपीसी आदि शामिल थे। ये सभी होनहार आज पीडबल्यूसी, टाटा समूह, एचसीएल जैसी मल्टीनेशनल कम्पनियों में सेवाए देकार नाम रोशन कर रहे है।

इस अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबन्ध निेदशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि एकाग्रता व अनुशासन ही सफलता की गारंटी हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण ये होनहार है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल, निदेशक नम्रता अग्रवाल, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य व अन्य अतिथियों के साथ विद्यालय की वार्षिक पत्रिका स्मृतिका के 38वें अंक का विमोचन भी किया।

रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियॉ दी। अभिव्यक्ति-2025 समन्वय-युगों का थीम पर बच्चों ने सारे युगों के उद्भव व उसके पार्दुभाव को मंच पर उतार दिया। जिसमें प्रकृति की आराधना के साथ वैदिक, त्रेता, द्वापर युग, बौद्ध, जैन, इसाई, इस्लाम, सिख धर्म आदि पर आधारित अनेक मनोहारी प्रस्तुतियां दी। जिसे देखकर अतिथियों के सारा उपस्थित जन समूह रोमांचित हो गया। समारोह का समापन जयतु जयतु भारतम् से हुआ।

कार्यक्रम में सेंट जोसेफ समूह की अन्य सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्ज और शिक्षक शिक्षिकाएं तथा भारी संख्या में अभिावक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सेंट जोसेफ राजाजीपुरम की प्रधानाचार्या लीना शर्मा ने आमंत्रित अतिथियों और उपस्थित जन-समूह अभिभावक गणों को उनके आगमन के प्रति धन्यवाद दिया