लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET), लखनऊ की IEEE स्टूडेंट ब्रांच द्वारा आयोजित दो दिवसीय IEEE Day 2025 उत्सव “Cognizance” का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह आयोजन जोशपूर्ण भागीदारी, नवाचार से भरपूर प्रतियोगिताओं और ज्ञानवर्धक सत्रों से परिपूर्ण रहा।
दूसरे दिन दो प्रमुख कार्यक्रम : E-Auction प्रतियोगिता एवं “एडवांस वायरलेस सिस्टम्स के लिए एंटीना डिज़ाइन: थ्योरी से प्रैक्टिकल तक” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। E-Auction प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया और एक वर्चुअल नीलामी वातावरण में अपनी रणनीतिक सोच, टीमवर्क और निर्णय लेने की क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं दूसरी ओर, एंटीना डिज़ाइन कार्यशाला में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया और एंटीना सिद्धांत, डिज़ाइन तकनीकों तथा वास्तविक जीवन में उनके अनुप्रयोगों की गहन जानकारी प्राप्त की। इस कार्यशाला में श्री मोह. गौश को “आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर” के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनन्या सिंह और तनिशा, द्वितीय स्थान पर रुशल और दीपांश दक्ष व रूद्राक्ष तृतीय स्थान पर विजयी हुए।
रंगोली प्रतियोगिता में आयुष रावत, यश यादव और नमन मिश्रा की टीम ने प्रथम स्थान तथा काजल, आकांक्षा वर्मा और कुमारी वर्षा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कोडिंग क्लैश में भूमि सेठ ने प्रथम स्थान पर और मयंक पांडेय ने द्वितीय स्थान पर अपना नाम दर्ज किया। E-Auction प्रतियोगिता में 24 टीमों में कड़ी स्पर्धा देखने को मिली। जिसमें टीम प्राइम बिडर्स ने प्रथम स्थान, टीम इलेक्ट्रोमाइंड ने द्वितीय स्थान और टीम ई-बिडर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में IET के सम्मानित एलुमनी छात्र गौरव दीक्षित, विनय द्विवेदी और आलोक गुप्ता ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपने पेशेवर अनुभव साझा किए और छात्रों को नवाचार, नेतृत्व और उत्कृष्टता की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और पुरस्कार भी वितरित किए गए।
इस दो दिवसीय IEEE Day 2025 उत्सव में 300 से अधिक छात्र, शोधार्थी और संकाय सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की थीम का पूर्णतः पालन करते हुए तकनीकी नवाचार, सहयोग और मानवता की सेवा के संकल्प को साकार किया।