Tuesday , October 14 2025

AKTU : जोनल फेस्ट 16 अक्टूबर से, पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों में डॉ0 अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स जोनल फेस्ट के लिए सोमवार को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गयी है। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आठ जोन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त हुए है। 

फेस्ट का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर तक प्रदेश के आठ जोन आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ और प्रयागराज में होगा। फेस्ट में विभिन्न खेल होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाले इन खेलों में काफी संख्या में छात्र प्रतिभाग करते हैं। इन खेलों से न केवल छात्रों का व्यक्तित्व विकास होता है बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा भी साबित करने का मौका मिलता है।