Sunday , October 12 2025

डी.पी. बोरा कल्याण मण्डप का लोकार्पण, सेवा शिविर में उमड़ी भीड़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर केअलीगंज स्थित इंदिरा पार्क परिसर में क्षेत्रीय विकास निधि (विधायक निधि) से निर्मित “डी.पी. बोरा कल्याण मण्डप” का लोकार्पण रविवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। यह मण्डप जनसेवा की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक और सार्थक कदम है, जो स्थानीय नागरिकों के लिए अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।

लोकार्पण के उपरांत “हर रविवार – सेवा आपके द्वार” श्रृंखला के अंतर्गत टीम डॉ. नीरज बोरा द्वारा डी.पी. बोरा कल्याण मण्डप में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और मौके पर ही ऑनलाइन आवेदन भी किया।

शिविर का शुभारंभ विधायक डा. नीरज बोरा, स्थानीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष रमन निगम ने किया। इस दौरान विकास मिश्रा, सुदर्शन कटियार, शैलेंद्र मौर्य, माला निगम, ज्ञानप्रकाश अवस्थी, राजू वर्मा, शैलेंद्र स्वर्णकार, सी.के. वर्मा, विशाल गुप्ता, राकेश पाण्डेय, अनिल मिश्रा, बैजनाथ तिवारी, वीरेंद्र मौर्य, महेश गुप्ता, ऋषि कपूर, शिवम सोनकर, विजय मिश्रा, मुकेश शुक्ला भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर नगर निगम, नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए। शिविर में नागरिकों ने अपनी समस्याएँ बताईं, जिनका मौके पर ही समाधान कराया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए गए, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन किए गए, राशन कार्डों में नए यूनिट जोड़े गए, पेंशन और आवास योजनाओं के आवेदन किए गए।

इसके अतिरिक्त नागरिकों ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, दिव्यांगजन कल्याण योजना, श्रमिक कल्याण योजनाओं सहित विविध सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

लाभार्थियों ने इस जनकल्याणकारी पहल के लिए विधायक डा. नीरज बोरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी सेवाभावी गतिविधियाँ समाज में जनसहयोग और जागरूकता को निरंतर सशक्त करती हैं।