लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय समाज को सुदृढ बनाने एवं हिन्दू परिवारों को एकजुट करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को हनुमान नगर लखनऊ उत्तर भाग के सुभाष बस्ती में विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन आयोजित किया गया।

इस मौके पर सेक्टर – ‘ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी में स्थित आम वाले पार्क में भीम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता अवध प्रांत के प्रांत सेवा प्रमुख देवेन्द्र अस्थाना मौजूद रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों से वर्ष भर पंच परिवर्तन पर काम करने, शाखा को समाज निर्माण का केंद्र बनाने, बस्तियों, परिवारों और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचकर समरसता का संदेश पहुंचाने का आहवान किया।

जिसके पश्चात गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने घोष दल के साथ पथ संचलन किया। आम वाले पार्क से शुरू हुए पथ संचलन में शामिल बाल, वृद्ध, युवा स्वयंसेवकों में काफी उत्साह देखने को मिला। जगह जगह स्थानीय नागरिकों ने संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।


संचलन गीत ‘संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वह काम सब किये चलो’ की पंक्तियां दोहराते हुए स्वयंसेवकों ने संचलन पूर्ण किया। इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, पल्टन छावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ पथ संचलन वापस आम वाले पार्क में पहुंचकर संपन्न हुआ।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, त्रियुगी नाथ शुक्ला, महिपाल सिंह, सभाजीत सिंह, धूम सिंह रावत, विश्वजीत, इंद्र प्रसाद, रामकृपाल, जयप्रकाश सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal