लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर विस्तार में 11 से 13 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रथम दिवस राम जन्म, दशरथ दरबार एवं विश्वामित्र का प्रवेश, ताड़िका वध, जनक दूत के द्वारा महर्षि विश्वामित्र को स्वयंवर हेतु आमंत्रण, अहिल्योद्धार, पुष्पवाटिका एवं गौरी पूजन, जनक दरबार, धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद के दृश्य प्रस्तुत किये गये।


इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, महासचिव महेन्द्र सिंह रावत, संयोजक केएन चंदोला सहित महापरिषद की केन्द्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। रामलीला समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह बोरा एवं महासचिव रमेश चन्द्र उपाध्याय ने सभी अतिथियों को रामनामी पट्ट पहनाकर स्वागत किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal