Sunday , October 12 2025

MONTFORT INTER COLLEGE : दो दिवसीय ‘मिक्फेस्ट 2025’ का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। MONTFORT इंटर कॉलेज महानगर में आयोजित दो दिवसीय कलात्मक एवं भाषिक समागम ‘मिक्फेस्ट 2025’ का शनिवार को समापन हो गया। दूसरे दिन का शुभारंभ सजीव प्रस्तुतियों और कलात्मक वातावरण के साथ हुआ। सुरम्य प्रार्थना की मधुर ध्वनियों के उपरांत ‘माईंड बाग्लर’ जहाँ परखा गया हर प्रतिभागी का चिंतन, चातुर्य और विश्लेषण क्षमता। तत्पश्चात् ‘सोनिक स्क्रैपयार्ड’ के सुरीले सफर से प्रतिभागियों ने संगीत की सुन्दरता का अहसास कराया।

 ‘क्वेलो अला मोडा’ में प्रतिभागियों ने यह साबित कर दिया कि फैशन केवल परिधान नहीं, आत्म अभिव्यक्ति की कला है। ‘ब्रेंड बज’ के द्वारा परजीवी संस्कृति के बारे में दर्शाया गया। ‘बुल्स आई मास्टर’ तथा ‘एडवेंचर कासिल’ के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन की सबसे अद्भुत और दिलचस्प प्रस्तुति थी ‘अभिव्यक्ति ए मिजाज’। जिसमें विद्यार्थियों ने जोश भरा प्रदर्शन किया। ‘स्टेलर स्ट्राइडस’ ने सभागार में सभी को थिरकने पर मज़बूर कर दिया। सभी प्रतिभागियों को उनकी योग्यता और प्रयास के लिए पुरस्कृत कर इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ।

अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन हेतु प्रथम स्थान पर माउण्ट कार्मल कालेज, द्वितीय स्थान पर कैनोसा स्कूल व तृतीय स्थान पर एम्मा थाम्पसन स्कूल को ट्राफी प्रदान की गई।

यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम, उप प्रधानाचार्य नीना कैरन दास एवं प्रशासक ब्रदर टी0 टी0 मैथ्यू एवं उनकी टीम के कुशल नेतृत्व तथा समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की लगन और समर्पण से आयोजित किया गया।