लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मां पाटेश्वरी देवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के बीटेक छात्रों का दल पहुँचा। इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय की सुविधाओं के बारे में बताया गया। विभिन्न लैब को छात्रों ने देखा तो नवाचार के बारे में जाना और डिजिटल लाइब्रेरी का भी भ्रमण किया।
इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा में जल्द ही सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे तो हॉस्टल को भी हाईटेक किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि अपनी मूल पढ़ाई के साथ ही एनपीटीएल के ऑनलाइन कोर्स भी छात्र करें। साथ ही स्किल्ड कोर्स करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने छात्रों के साथ आए शिक्षकों से भी कहा कि छात्रों को वर्चुअल लैब से जोड़े। उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थिति आए कभी हिम्मत मत हारना। डीन इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप एवं निदेशक मां पटेश्वरी देवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रो. बी.एन. मिश्रा ने छात्रों को आने वाले समय में दी जाने वाली सुविधाओं और कार्य योजना की जानकारी दी। डॉ. अनुज कुमार शर्मा (एसोसिएट डीन इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप) ने भी अपना अनुभव साझा किया।
इस विजिट का उद्देश्य छात्रों को इनोवेशन, स्टार्टअप संस्कृति एवं विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन इकोसिस्टम से सीधे जुड़ने और समझने का अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान महिप सिंह (हेड इनोवेशन हब) एवं वंदना शर्मा (मैनेजर इनोवेशन हब) ने छात्रों को इनोवेशन हब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छात्र नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं और विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठाकर अपने विचारों को साकार कर सकते हैं।
इस अवसर सफल स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्टार्टअप की यात्रा और अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। छात्रों ने प्रदेश की पहली इंफोसिस मेकर लैब, आइडिया लैब गूगल लैब, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर इन्नोवेशन हब में विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को संबंधित तकनीकों, उपकरणों और उनमें हो रहे अनुसंधानों की जानकारी दी गई। छात्रों ने इन प्रयोगशालाओं में कार्यान्वित हो रही नवीनतम परियोजनाओं को देखा और उनसे जुड़े नवाचारों को समझा। इस मौके पर अनुराग त्रिपाठी, अनुराग चौबे सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।