लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में सोमवार को “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जे. पी. पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी ओ. पी. सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगारिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वर्षा शुक्ला ने किया, जिन्होंने अपनी सुसंयोजित प्रस्तुति से पूरे समारोह को सुव्यवस्थित रूप में संपन्न कराया।
स्वागत उद्बोधन में डॉ. रवि शर्मा ने कहा कि “यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदर्शी पहल है, जो विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

मुख्य अतिथि डॉ. नीरज बोरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हर युवा के लिए प्रेरणास्रोत हैं। शिक्षा और तकनीक के समन्वय से ही राष्ट्र का भविष्य मजबूत हो सकता है।

इस अवसर में विभाग के सभी शिक्षक डॉ. विनय चतुर्वेदी, डॉ. गजेंद्र कुमार गुप्ता, शेफाली सिंह व आरजू गुप्ता एवं MBA प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।