लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एंबेड परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी एवं मलेरिया निरीक्षक अविनाश चंद्रा के नेतृत्व में एम्बेड सामुदायिक सहयोगियों द्वारा समुदाय के लोगो को डेंगू, मलेरिया से रोकथाम, बचाव व उपचार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के नया लवकुश नगर, पुराना लवकुश नगर एवं समोदीपुर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। एम्बेड सामुदायिक सहयोगियों द्वारा समुदाय के लोगों को जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालिनी ने बताया कि संक्रामक रोग डेंगू एवं मलेरिया की जांच प्रत्येक दिवस में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोई भी बुखार होने पर बिना चिकित्सक के परामर्श के कोई भी दवा न लें, तत्काल आशा से सम्पर्क करे या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर परामर्श ले। सही समय में पर निदान उपचार होने से रोगी पूर्णतया स्वस्थ्य हो जाता है।

इस अवसर पर एम्बेड जोनल समन्वयक शशी मिश्रा, शालिनी, शोभित श्रीवास्तव, क्षेत्रीय आशा ज्योति गुप्ता, सामुदायिक सहयोगी प्रीति सिंह, चाँदनी, शाहीन, हर्षिता, खुशबु, राहुल कन्नौजिया, मोनी गौतम उपस्थित रहे।