Saturday , October 4 2025

बाराबंकी के टिकरा गाँव में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक का शुभारंभ

बाराबंकी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाराबंकी के बाबागंज बजगहनी रोड पर स्थिति टिकरा गाँव में शनिवार को डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। इस डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू के तहत ओब्डू ग्रुप द्वारा शुरू किया गया है। ग्रुप के सीईओ संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीणों तक बेहतर मेडिकल टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक स्थापित किए जा रहे हैं। 

टिकरा गाँव में डिजिटल डॉक्टर क्लिनिक के संचालक अम्बरीश अवस्थी ने कहा कि इस क्लिनिक में ग्रामीणों को डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श के साथ सभी प्रकार की खून की जांचों की सुविधा मिलेगी। श्री अवस्थी ने बताया कि इस क्लिनिक में तत्काल टेस्ट रिपोर्ट की सुविधा के साथ ही डॉक्टरों के परामर्श के मुताबिक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी। इस मौके पर टिकरा गांव के ग्राम प्रधान दिलीप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान शिव प्रसाद यादव, व्यापारी मनोज अवस्थी, अनिल पांडेय और शिवम अवस्थी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।