Wednesday , October 15 2025

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गांधी एवं शास्त्री जयंती भव्यता पूर्वक मनाई गई। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर विनीता लाल एवं सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया। छात्राओं द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना के अंतर्गत गीता, कुरान, बाइबिल तथा गुरुग्रंथ साहब का पाठ किया गया। साथ ही गांधी जी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” तथा “वैष्णव जन ते तेने कहिये” का सस्वर वाचन किया गया।

महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डाक्टर विशाल प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए कहा कि दोनों महापुरुष समाज को जो भी शिक्षा देते थे उसे पहले अपने पर लागू करते थे। गांधी जी सत्य के परम उपासक थे और अहिंसा का मार्ग ही सत्य का मार्ग है। गांधी जी का मानना था कि साधन और साध्य दोनों ही पवित्र होना चाहिए। 

राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती से आए डाक्टर अतुल मिश्र तथा महाविद्यालय की तेजस्विनी ने अपने विचार व्यक्त किए। डाक्टर भास्कर शर्मा ने ओजस्वी कविता पाठ किया। एनसीसी रेंजर्स तथा एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा श्रमदान भी किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन डाक्टर उमा सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्राएं मौजूद रहीं।