लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मारवाड़ी युवा मंच की स्थानीय इकाई द्वारा बुधवार देर शाम बृज की रसोई रिसॉर्ट में गरबा एवं डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पारंपरिक संगीत और देवी गीतों की धुनों पर महिलाओं और युवतियों की जोड़ी देर रात तक थिरकती रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डा. नीरज बोरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गरबा एवं डांडिया महोत्सव के दौरान सभी महिलाएं व बच्चियां पारंपरिक एवं राजस्थानी परिधानों में सजी-धजी नजर आईं। कहीं सहेलियों के साथ तो कहीं सामूहिक रूप से झुंड बनाकर प्रतिभागियों ने देवी गीतों सहित लोकप्रिय धुनों पर ताल से ताल मिलाई।
मीडिया प्रभारी वरुण अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें डांडिया गरबा, डांडिया क्वीन, बेस्ट जोड़ी और सर्वश्रेष्ठ डांडिया की श्रेणियों में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष शिशिर अग्रवाल, मुख्य संयोजक अभिषेक अग्रवाल, महामंत्री सुयश अग्रवाल, प्रमेश मित्तल, विनय अग्रवाल सहित मारवाड़ी समाज की महिलाएं और युवतियां मौजूद रहीं।