Wednesday , October 1 2025

बाल निकुंज : खेल प्रतियोगिताओं के 88 विजेता, 34 शिक्षक सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में शिक्षक सम्मान एवं जिला, मण्डल व राज्य स्तर के स्पोर्ट विजेताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विगत 6 महीने में जिला स्तर, मंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर आयोजित हुई क्रिकेट, बैडमिंटन, योगासन, ताइक्वांडो, भारत्तोलन, निबंध लेखन, भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान व स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक पाने वाले कुल 88 विजेताओं को कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

साथ ही उन सभी छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण एवं कौशल प्रतिभा निर्माण में अप्रत्याशित भूमिका निभाने वाले स्पोर्ट टीचर्स एवं अन्य टीम इंचार्जों सहित 34 विभूतियों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिनमें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की स्पोर्ट टीचर पलक चौरसिया को ₹3200 का नकद पुरस्कार, बाल निकुंज इंटर कॉलेज की स्पोर्ट टीचर मंजरी सिंह को ₹2800, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की स्पोर्ट टीचर शिवा देवी सिंह को रु. 2600, बाल निकुंज इंटर कॉलेज की इंचार्ज रीना पांडे को रु. 2750, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के   बीबी सिंह को ₹2200 का नगद पुरस्कार व अन्य सभी विभूतियां को इसी प्रकार के विभिन्न पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विभूषित किया गया। पांचों शाखाओं में सर्वश्रेष्ठ इंचार्ज के लिए बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की जूनियर कक्षाओं की इंचार्ज महिमा पांड्या को विभूषित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंध निदेशक के साथ कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इंचार्जेस एवं संबंधित शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।