Tuesday , September 30 2025

एमिटी यूनिवर्सिटी में सजा विश्व प्रसिद्ध ’’टेड-एक्स टॉक’’ का प्रतिष्ठित मंच

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर में देश की प्रतिष्ठित चर्चा ‘‘टैक्नोलॉजी, इटरटेनमेंट, डिजाइन -टेड-एक्स 2025 का आयोजन किया गया। नामी-गिरामी और प्रतिष्ठित वक्ताओं से सजी इस चर्चा का केन्द्रीय विषय बना – ’’माइंडशिफ्ट- दी पावर ऑफ न्यू पर्सपेक्टिव’’।

टेड-एक्स टॉक एक प्रतिष्ठित वैश्विक मंच है जहाँ प्रभावशाली नवोन्मेंषी विचार परिवर्तन की चिंगारी जगाते हैं और सार्थक संवाद को जन्म देते हैं। एमिटी विश्वविद्यालय में टेड-एक्स टॉक का आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि लखनऊ शहर के लिए भी गर्व का विषय बना।

टेड-एक्स टॉक का इस बार का आयोजन कई विचारशील वक्ताओं को एक साथ लेकर आया। जिन्होंने अपने तर्कों और विचारों के साथ पारंपरिक मान्यताओं को न केवल चुनौती दी बल्कि युवाओं को ऐसे कार्य के लिए प्रेरित किया जोकि नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे।

एमिटी विश्वविद्यालय के मंच पर आयोजित इस टेड-एक्स टॉक में प्रख्यात वक्ता सुदीप कुमार (कॉर्पाेरेट लीडर एवं लेखक), केना श्री (पुरस्कार विजेता लेखिका एवं स्टोरीटेलर), ईशान शर्मा (युवा इन्फ्लुएंसर एवं डिजिटल एजुकेटर) तथा प्रतीक रस्तोगी (शार्क टैंक फेम टेक्नोलॉजी स्ट्रैटेजिस्ट एवं उद्यमी) ने अपने अनुभवों और कार्यों को साझा साझा किया।

कर्यक्रम में प्रति कुलपति, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर, प्रोफेसर (डॉ) अनिल वशिष्ठ ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के. चौहान के दृष्टिकोण और उद्देश्य से भी परिचित कराया।

कार्यक्रम में शार्क टैंक फेम उद्यमी प्रतीक रस्तोगी ने देश की बड़ी समस्या भूख और कुपोषण के कारण और इनका सामना करने के उपायों पर अपने विचार दिए। उन्होंने कहा कि हमें खेती और अनाजों के विकास में तकनीकि का हर संभव उपयोग करना होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए आज न केवल मौसम का सटीक पूर्वानुमान लगाया जा सकता है बल्कि खेत की पैदावार, फसल के प्रकार और पानी व मिट्टी की जांच करके खेतों को अधिक उपज वाला बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि बायोफोर्टीफाइड अनाज व दालें आने वाला भविष्य हैं। इससे ने न केवल खद्यानों की पौष्टिकता बढेगी बल्कि लोगों को अलग से फूड सप्लीमेंटस लेने की आवष्यकता भी नहीं रहेगी।

लेखिका केनाश्री ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि महिलाओं को सुपर वुमन नही सामान्य इंसान मानने की आवश्यकता है। महिलाओं पर घर की देखभाल, बच्चों के पालन पोषण सहित बाहर के कामों का बोझ रहता है। जिसकी कसौटी पर महिलाओं को कसा जाता है, जबकि परिवार में यह जिम्मेदारियां सबकी साझी होनी चाहिए ताकि महिलाओं को भी एक सामान्य इंसान की तरह जीने का मौका मिले।

कार्यक्रम में जहां डिजिटल एजुकेटर ईशान वर्मा ने अपनी किताब यूनिकार्न सीक्रेट पर चर्चा की और विद्यार्थियों को इंन्नोवेटिव बनने की सीख दी। तो वहीं कॉर्पाेरेट लीडर सुदीप कुमार ने एक सफल उद्यमी बनने के गुर बताए।

इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के डिप्टी प्रो वीसी विंग डॉ. कमांडर अनिल तिवारी, डीन रिसर्च विज्ञान एवं तकनीकी डॉ कमर रहमान और डीन अकादमिक डॉ राजेश तिवारी सहित कार्यवाहक विभागाध्यक्षा, एमिटी बिजनेस स्कूल डॉ अल्पना श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।