Monday , September 29 2025

भक्ति और त्याग से प्रशस्त होता है जीवन का मार्ग : प्रभाकर जी महाराज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति महोत्सव में चल रहे श्रीराम कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को कथा व्यास स्वामी श्री प्रद्युम्न प्रियाचार्य प्रभाकर जी महाराज ने बालकाण्ड के विशेष प्रसंगों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने माता सती की तपस्या, शिव-पार्वती विवाह और उसमें निहित धर्म, मर्यादा और समर्पण की व्याख्या करते हुए भक्तजनों को जीवन में त्याग और श्रद्धा के महत्व का संदेश दिया।

कथा व्यास ने कहाकि सती का तप और शिव विवाह केवल कथा नहीं है, यह हमें बताता है कि भक्ति और त्याग से ही जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उपस्थित रही। भजन और कीर्तन से संपूर्ण वातावरण शिव-राममय हो गया। भक्तों ने “हर हर महादेव” और “श्रीराम जय राम जय जय राम” का सामूहिक गान कर भक्ति रस में डूबकर आनंद प्राप्त किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 6:00 बजे से 9:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। इसका सीधा प्रसारण Adhyatmpravah YouTube और Facebook चैनलों पर उपलब्ध है।