लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर द्वारा भारत के पहले कॉसमॉस/ईकोसर्ट-प्रमाणित ऑर्गेनिक स्किनकेयर जूसी केमिस्ट्री की सह-संस्थापक और सीओओ मेघा आशेर के साथ एक ज्ञानवर्धक और प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेघा ने बताया कि हमें आजकल के सौंदर्य उत्पादों से सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि इनमें प्रिजर्वेटिव्स और रसायन का इस्तेमाल होता है। जबकि हमें ऐसे उत्पादों का चयन करना चाहिए जो प्राकृतिक तत्वों से बने हो और उनमें प्रिजर्वेटिव ना पड़ा हो व उत्पाद की वैधता एक वर्ष से अधिक ना हो।

खानपान के विषय में उन्होंने बताया कि हमें डेरी उत्पादों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। सत्र के दौरान मेघा ने अपने जुनून, दृढ़ता और उद्देश्य की यात्रा साझा की।मीडिया और फैशन में अपने शुरुआती करियर से लेकर जूसी केमिस्ट्री की सह-स्थापना तक, एक ऐसा ब्रांड जिसने ऑर्गेनिक, टिकाऊ और प्रदर्शन-संचालित फ़ॉर्मूलेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ सौंदर्य मानकों को नया रूप दिया है। उनके नेतृत्व में ब्रांड ने न केवल भारत में स्वच्छ सौंदर्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है, बल्कि वर्ष का सर्वश्रेष्ठ D2C ब्रांड और सुपरस्टार स्टार्टअप पुरस्कार सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी अर्जित किए हैं।

उनकी कहानी दर्शकों के दिलों में गहराई से उतर गई, जिसमें बताया गया कि कैसे लचीलापन, दूरदर्शिता की स्पष्टता और प्रामाणिकता, स्थिरता और नैतिक प्रथाओं के मूल्यों पर अडिग रहते हुए, वैश्विक प्रभाव पैदा किया जा सकता है।
फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने बताया कि उद्यमिता, स्थिरता और नवाचार पर ज्ञानवर्धक दृष्टिकोणों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारा प्रयास है कि हम फ्लो सदस्यों को दृढ़ संकल्प के साथ अपने उद्यमशीलता के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन ज्योति दीवान और वार्तालाप का संचालन डॉ. प्रियंका टंडन ने किया।
इस अवसर पर सिमरन साहनी, देवांशी सेठ, तूलिका कपूर और शिल्पा गुप्ता सहित अन्य फ्लो सदस्य उपस्थित थीं।