Monday , September 29 2025

GST दरों में कमी पर व्यापारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार का जताया आभार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हज़रतगंज के व्यापारिक क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, राष्ट्रीय लोक दल की राष्ट्रीय सचिव नम्रता शुक्ला, आदित्य शुक्ला तथा व्यापारी नेता इमरान ख़ान ने व्यापारियों से मुलाक़ात की। इस दौरान प्रमुख मुद्दा जीएसटी की घटी हुई दरें रहीं, जिन पर व्यापारियों ने खुलकर अपनी राय रखी।

व्यापारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी संरचना को सरल और दरों को कम करने का निर्णय ऐतिहासिक है। यह कदम छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए बड़ी राहत है। व्यापारियों ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।