लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय ने स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम के उपलक्ष्य में गुरुवार को लाप्लास में एक घंटे का योगदान देने के लिए राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधि “एक दिन एक घंटा एक साथ” का आयोजन किया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने कहा कि यह वार्षिक अभियान पूरे समाज में लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करता है। लखनऊ मण्डल की सभी शाखाओं में स्वच्छता कार्यक्रम 17 सितंबर से चल रहा है और 02 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधकों, उप महाप्रबंधकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।