Monday , September 29 2025

AKTU : आंगनबाड़ी केंद्र पर वितरित किया किट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेवा पखवाड़ा के तहत डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में मंगलवार को बीकेटी ब्लॉक के पहाड़पुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर बच्चों में किट का वितरण किया गया। साथ ही केंद्र पर मातृ सम्मेलन में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट दिया गया। उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलायी गयी। 

इस दौरान पोषण प्रदर्शनी भी लगायी गयी। जिसमें पोषण से संबंधित चीजें थीं। इस मौके पर विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत अर्जुन, पीपल के पौधे भी लगाये गये। बच्चों को फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर की प्राचार्या प्रो0 वंदना सहगल एवं कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय की पत्नी सरोज पाण्डेय ने पर्यावरण के लेकर जागरूक किया। साथ ही पेड़ों के फायदे बताये। कार्यक्रम के दौरान सरोज पाण्डेय ने महिलाओं से बात कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कही।

इसके बाद टीम पहाड़पुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी पहुंची। यहां पढ़ाई कर रही बच्चियों में बैग का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी। बच्चियों के बनाये वाल पेंटिंग ने सबको प्रभावित किया। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, प्रो0 रितु गुलाटी, डॉ0 फरहीन बानो, पूजा नगरिया, सहा0 कुलसचिव सुनील पाण्डेय, सहा0 कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव, व्यवस्थाधिकारी प्रवीण कुमार, शुभी पाण्डेय, डॉ0 वर्षा शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।