सुरेश जैन कर्नाटक और रमेश बाबू को तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदण्डी महासभा ने कामाख्या, असम के काली बाबा को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। वहीं चेन्नई के रमेश बाबू को तमिलनाडु और बेंगलुरू के सुरेश जैन को कर्नाटक राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने इस आशय की जानकारी देते हुये बताया कि संगठन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित दो राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती की ओर कदम बढ़ाया है। नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता काली बाबा एवं तमिलनाडु व कर्नाटक के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षों को शुभकामनायें देते हुये उन्होंने भरोसा जताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता कालीबाबा राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की बातों को प्रखर रूप से सामने रखेंगें। वहीं तमिलनाडु और कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में संगठन का विस्तार कर उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
दूसरी तरफ संगठन में नयी जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता और तमिलनाडु व कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्षों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया कि संगठन की नीतियों को आगे बढ़ायेंगे।