लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज परिसर में निःशुल्क CCC कंप्यूटर कोर्स एवम निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स प्रारंभ किया गया हैं। MSME के द्वारा शुरू किये गए इस कोर्स में 30-30 छात्राएं पंजीकृत की गयी हैं।

इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया ने छात्राओं को उक्त कोर्सों की जानकारी एवं आवश्यकता के बारे में बताते हुए कहा कि महाविद्यालय का प्रयास रहता है कि स्नातक उपाधि के साथ छात्राएं ऐसी कुशलता लेकर निकले कि वह स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो सके और अन्य महिलाओं को भी रोजगार प्रदान करें।
दोनो कोर्स के आयोजन में डॉ. स्नेह लता शिवहरे और डॉ. अपर्णा टंडन एवम प्रीति सिंधी ने सहयोग दिया है और ब्यूटीशियन की प्रियंका (ट्रेनर) है। समस्त कार्यक्रम स्किल डेवेलेप मेंट सेल के अंतर्गत संचालित किया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal