Wednesday , September 17 2025

AKTU : पौधरोपण संग सेवा पखवाड़े का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने आंवला का पौधा लगाया तो कार्यवाहक कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी केशव सिंह ने नीम का पौधा रोपा। इसके अलावा अन्य अधिकारियों ने जामुन और अमरूद के पौधे भी लगाये गये। 

सेवा पखवाड़ा दो अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन अलग-अलग दिनों में किया जाएगा। पौधरोपण कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, उपकुलसचिव आरके सिंह, उपकुलसचिव डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।